होम / Shivpuri: मेडीकल कॉलेज से आदिवासी महिला ने कूदकर दी जान

Shivpuri: मेडीकल कॉलेज से आदिवासी महिला ने कूदकर दी जान

• LAST UPDATED : January 23, 2023


शिवपुरी: शिवपुरी से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक आदिवासी महिला ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला ने इतना भयानक कदम क्यों उठाया इसका कारण अभी भी अज्ञात है।वही परिजन भी फिलहाल कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार छर्च थाना क्षेत्र के ग्राम देहदे की रहने वाली अनीता आदिवासी मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपनी 1 साल बढ़ती पुत्री को सर्दी खांसी जुकाम के चलते मेडिकल कॉलेज में दिखाने आई थी।

महिला ने चौथी मंजिल से लगाई थी छलांग

अचानक रात 11:30 बजे के लगभग वह मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका कारण अभी अज्ञात बना हुआ

परिवारिक मामले के चलते महिला ने उठाया यह कदम

वही मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक ने इस मामले के बाद घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि परिवारिक मामले के चलते महिला ने इस तरह का कदम उठाया है। इस बात से यह साफ होता है कि कहीं ना कहीं सिक्योरिटी गार्ड होने के बाद भी इस तरह की घटना हो जाना वो भी एक मेडिकल कॉलेज में बड़े सवाल खड़े करता है।