होम / Shivpuri: ट्रांसफॉर्मर सुधारने का वादा याद दिलाया तो भड़के विधायक, कहा-कुछ लोग ग्रामीणों को मेरे खिलाफ उकसा रहे हैं

Shivpuri: ट्रांसफॉर्मर सुधारने का वादा याद दिलाया तो भड़के विधायक, कहा-कुछ लोग ग्रामीणों को मेरे खिलाफ उकसा रहे हैं

• LAST UPDATED : February 19, 2023

शिवपुरी: (During the Vikas Yatra, the Kolaras MLA got angry with the public) शिवपुरी में विकास यात्रा के दौरान कोलारस विधायक जनता पर भड़क गए और उन्होंने ग्रामीणों को एटम बम कह दिया। दअसल विकास यात्रा कोलारस विधानसभा के चकरा गांव पहुंची थीं, जहां कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को कुछ ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर खरी-खरी सुना दी। इस पर विधायक ने अपनी समस्या बताने की बात कहते हुए नाराज जनता को एटम बम कह दिया।

  • विधायक ने ग्रामीणों को कहा एटम बम
  • आप में जो लोग पंप भरते हैं वह भी मुझे मालूम है- विधायक
  • 2 साल पहले से खैराई रोड पर खराब पड़ा हुआ है ट्रांसफार्मर

विधायक ने ग्रामीणों को कहा एटम बम

ग्रामीणों की नाराजगी के बाद विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने मंच से कहा कि आपका सम्मान है, आपको माला पहनाएंगे, आपका काम करेंगे, केवल मुंह चलाने आए हो तो मत आइए। पहले अपनी समस्या बताओ, आप तो पहले से ही एटम बम की तरह भड़क कर आए हो। अपनी समस्या बताओ, दूसरों का नुकसान न करो।

आप में जो लोग पंप भरते हैं वह भी मुझे मालूम है- विधायक

भाजपा की अंदरुनी कलह को लेकर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का दर्द छलक उठा। विधायक ने लोगों के जरिए अपने प्रतिद्वंदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आप में पंप भरते हैं वह भी मुझे मालूम रहता है लेकिन मंच की भी मर्यादा होती है। आप अपना काम बताए, कैम्प लगा है समस्या भी सुनी जा रही है। अगर काम न हो तब इस प्रकार की हरकत करनी चाहिए।

2 साल पहले से खराब पड़ा हुआ है ट्रांसफार्मर

जानकारी के अनुसार चकरा पंचायत में 2 साल पहले से एक खैराई रोड पर रखा बिजली का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ। इस ट्रांसफार्मर के खराब होने से लगभग 70 से 80 घरों की बिजली सप्लाई बंद है। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनका ट्रांसफार्मर जल्द ही बदलवा दिया जाएगा लेकिन अरसा बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जबकि बिजली ट्रांसफार्मर की बकाया राशि का 10 प्रतिशत उनके द्वारा भर दिया गया है।

इसके बावजूद बिजली ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया। बीच में भी इसकी शिकायत विधायक वीरेंद्र रघुवंशी से की थी लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी बात को लेकर आज चकरा पंचायत में ग्रामीणों ने विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के सामने अपना विरोध दर्ज कराया।