MP Poltices: मध्यप्रदेश इस वर्ष को चुनावी वर्ष के रूप में देख रहा है। जिसके चलते मध्य प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने कमर कस ली है। इसके साथ ही दोनों पक्षों के बीच लगातार बयानबाजी भी देखने को मिल रही है। साथ ही प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।
जिस कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज ने एक बार फिर कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है।
यह भी पढ़े: ‘रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हुई फिल्म भोला’, कई वेबसाइट्स ने इसे HD में दिखाने का किया दावा!
मुख्यमंत्री शिवराज सरकार ने ट्वीट कर के कहा कि प्रधानमंत्री जी की सारी योजनाएं रोक कर कमलनाथ जी ने मध्यप्रदेश का बड़ा अहित किया। कमलनाथ जी ने मध्यप्रदेश को घोटालों का प्रदेश बना दिया था। वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था। अपराधी खुले में घूमते थे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान नहीं बनने दिए, वर्ष 2019 में मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन प्रारंभ नहीं होने दिया।
यह भी पढ़े: ‘कानपुर वाले करौली बाबा’ ने ‘बिमारी’ ठीक करने के नाम पर एमपी के दरोगा से 1.51 लाख रुपये हड़पे!