India News (इंडिया न्यूज), Shivraj-kamalnath: मध्यप्रदेश की राजनीति दिन-प्रतिदिन गरमाती जा रही है। नेताओं के बीच जुबानी जंग भी छिड़ चुका है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी एक दूसरे के उपर खुलेआम बयानबाजी शुरु कर चुकें हैं। शिवराज सिंह के एक बयान को कमलाथ ने उनका बौखलाहट बताया है। साथ हीं ये भी आश्वस्त किया है कि गालियों के बदले गाली नहीं मिलेंगे।
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम के दौरान बयान दिया था कि आजकल कमलनाथ भी मुझसे सवाल पूछ रहे हैं। साथ हीं बीते 18 सालों का हिसाब भी मांग रहे हैं। ऐ कमलनाथ! जब तेरी पार्टी की सरकार थी, तब गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा है, या गड्ढम गड्ढा है, गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ती थी। सड़कों का अता-पता नहीं था। दादा मुझसे बात कर रहा है।
शिवराज सिंह के इसी बयान को लेकर कमलनाथ ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि शिवराज जी आपने मेरे लिए कहा: ‘तेरी पार्टी की सरकार थी’। और भी शब्द बोले जिनका लहजा बेहद अशोभनीय था। आप क्यों इस तरह बौखला रहे हैं? आपने कुछ दिन पहले मुझे गालियां भी दी थीं।
गालियां देकर कोई जनता का दिल नहीं जीत सकता। माना कि आप हार रहे हैं और बुरी तरह हार रहे हैं, लेकिन ओछी भाषा का इस्तेमाल करने से क्या हासिल होगा? हां, मैं आपको जरूर आश्वस्त करता हूं कि आपकी गालियों के बदले में मेरी ओर से आपको अपशब्द नहीं मिलेंगे। जनता हमारी न्यायाधीश है, वह खुद अच्छे और बुरे की परख कर लेगी और न्याय करेगी।
Also Read: दिग्विजय सिंह का शिवराज सरकार पर हमला पूछा क्या मोदी जी को स्थानीय नेतृत्व पर भरोसा नहीं ?
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…