होम / Shivraj Meeting with JP Nadda: शिवराज को लेकर BJP ने किया तय, किस रोल पर बन सकती है सहमति? जानें

Shivraj Meeting with JP Nadda: शिवराज को लेकर BJP ने किया तय, किस रोल पर बन सकती है सहमति? जानें

• LAST UPDATED : December 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Shivraj Meeting with JP Nadda: मध्य प्रदेश में मोहन यादव के सीएम बनने के बाद कैबिनेट के गठन से पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अनित शाह से मुलाकात हो चुकी है, अब अटकले लगाई जा रहीं है कि शिवराज सिंह को कोई बड़ा दायित्व भाजपा दे सकती है, सूत्रों के अनुसार उन्हें उन्हें संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद सौंपा जा सकता है।

शिवराज करेंगे लोकसभा की तैयारी?

अगले साल 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनें बचें है, लिहाजा मंत्रिपरिषद का विस्तार मुश्किल माना जा रहा है, ऐसे में उनके फिलहाल केंद्र में मंत्री बनने की संभावना बहुत कम नजर आ रही हैं, 2024 में होने वालो लोकसभा चुनाव में पार्टी शिवराज को विदिशा सीट से चुनाव भी लड़ा सकती हैं, जानकारी के अनुसार वे विदिशा सीट से 5 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं।

शिवराज को क्या मिल सकता है दायित्व?

सूत्रों की माने तो 2024 में अगर BJP की सरकार फिर से बनती है तो शिवराज को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है, साथ ही ये भी अटकलें लगाई जा रहीं हैं की लोकसभा चुनाव में किसी राज्य का प्रभारी भी बनाया जा सकता है, आपको बतो दें की 2018 में हार के बाद भी चौहान को केंद्रीय संगठन में जिम्मेदारी दी गई थी, उस समय उनको राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था और पार्टी के सदस्यता अभियान का दायित्व दिया गया था, एमपी में शिवराज सिंह चौहान से कैबिनेट गठन को लेकर पर सुझाव लिए जाएंगे, मतलब साफ है कि इस मीटिंग के जरिए मध्य प्रदेश केबिनेट विस्तार को लेकर भाजपा शिवराज सिंह चौहान की सलाह जरूर लेगी।

क्या बोले शिवराज?

जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद शिनराज ने कहा- “एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में, पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी, मैं उसे निभाऊंगा, पार्टी जो भी तय करेगी, मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा, यदि आप एक बड़े मिशन पर काम कर रहे हैं, यह वह पार्टी है जो निर्णय लेती है,” उन्होंने कहा, “राज्य के विधायक दल की पहली बैठक आज होनी है, मेरा वहां रहना जरूरी है, इसलिए मैं आज वापस जा रहा हूं।”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox