India News (इंडिया न्यूज़), Shivraj Sarkar: मघ्यप्रदेश के चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार नई घोषणाएं करने में लगी है। आज सिंगरौली जिले के सरई में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 5 बड़ी घोषणाएं की है। आपको बता दें कि इन दिनों राज्य सरकार बैंक के कर्ज से डूब चुकी है। फीर भी जीत की लालच में सरकार द्वारा लगातार नई-नई घोषणाएं की जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना की राशि को बढ़ाकर 3000 तक करने का वादा किया है। साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किसानों की ऋण माफी, जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ नियमित रूप से दिए जाने का भी वादा किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बहना सेना के गठन और उनके जरिए योजनाओं के लाभ से वंचित महिलाओं की मदद करने की भी बात कही है। साथ ही जंगल में रहने वालों को जंगल का अधिकार देने का वचन, बिटिया और बहनों पर बुरी नजर डालने वालों को फांसी पर लटकाने और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी के साथ साथ दारू के अहातों को बंद करने की घोषणा को भी दोहराया है। वहीं आदिवासी समाज के लोगों के लिए बैगा जाति को अति पिछड़ी जाति में शामिल करने की घोषणा की है।
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने पिछले 6 महीनों में बैंक से 11 बार कर्ज लिया है। साल 2023-24 का वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद राज्य सरकार ने दो कर्जा लिया है। इससे पहले जनवरी, फरवरी, मार्च, मई और जून में RBI से लोन लिया गया था। साल 2023-24 के बजट से राज्य सरकार के उपर सवा तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज बताया जा रहा है।
Also Read: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने हाथों से पहनाई चप्पल, पढ़े पुरी ख़बर