Pulwama Attack: पुलवामा आतंकी हमले की चौथी बरसी पर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने विपक्ष के नियमित रूप से दोहराए गए आरोप को दोहराया कि यह घटना मोदी सरकार की ओर से एक खुफिया विफलता का परिणाम थी।
जिस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर करारा जवाब देते हुए कहा कि दिग्विजय जी की बुद्धि फेल हो गई है, यह उसका फेलियर है।
दिग्विजय सिंह ने सत्ता पश्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए। मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का उचित पुनर्वास किया गया है।
पत्रकारों ने जब दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर शिवराज सिंह से सवाल किया तब शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे लगता है कि दिग्विजय जी की बुद्धि फेल हो गई है, यह उसका फेलियर है। वे पाकिस्तान की भाषा बोलते है। देश की सेना का अपमान करते हैं। जांच दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी के डीएनए की होनी चाहिये, जो भारत जोड़ने के नाम पर तोड़ने वालों के साथ यात्रा करती है। सोनिया जी और राहुल जी को इसका जवाब देना चाहिये।
यह भी पढ़ें: कमलनाथ को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे CM शिवराज! फिर पुछे कमलनाथ से पुछे नए सवाल