India News(इंडिया न्यूज़),Shivraj Singh: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा को जीत हासिल हुई। प्रदेश में सरकार बनाने के बाद बीजेपी की सियासत बदली बदली सी नजर आ रही है। शिवराज सिंह की सीएम हाउस से विदाई हो गई और अब शिवराज सिंह ने अपने नए बंगले में एंट्री ली तो बंगले का नाम ‘मामा का घर’ रख दिया जिसकी चर्चाएं जोरों शोरों पर हैं।
बता दें कि प्रदेश में करीब 17 साल तक सीएम रहने वाले शिवराज सिंह का प्रदेश की जनता से अनोखा रिश्ता है। उन्हें प्रदेशभर के बच्चे मामा तो महिलाएं लाडले भैय्या के नाम से पुकारती हैं और स्नेह भी करती हैं। जब इस बार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद शिवराज सिंह की मोहन यादव को नया सीएम घोषित किया गया तो ये बात लाडली बहनों की ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिनमें वो शिवराज से लिपट लिपटकर फफक कर रोने लगी।
शिवराज सिंह चौहान ने हर लाडली बहनों और भांजे-भांजियों को ये भरोसा दिलाया कि वो सीएम रहें या न रहें हमेशा उनके भाई और मामा रहेंगे। इस रिश्ते को हमेशा निभाएंगे। बस यही वजह है कि शिवराज ने अपने नए बंगले का नाम ‘मामा का घर’ रखा है।
सालों तक सीएम हाउस में रहने वाले शिवराज अब अपने नए बंगले B-8, 74 बंगला, लिंक रोड-1 में शिफ्ट हो गए। बीते दिन 3 जनवरी को शिवराज ने अपने नए बंगले का नामकरण किया और बंगले का नाम मामा का घर रखा जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
ये भी पढ़ें :