होम / MP NEWS:शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान कन्या विवाह योजना में सामान की जगह दिया जाएगा चेक..जाने पूरी ख़बर

MP NEWS:शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान कन्या विवाह योजना में सामान की जगह दिया जाएगा चेक..जाने पूरी ख़बर

• LAST UPDATED : March 18, 2023

बुरहानपुर: बता दें कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर पूर्व सांसद नंदकुमार चौहान की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थें। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत कन्याओं को दी जाने वाली सामग्री के गुणवत्ता को लेकर काफी शिकायततें सुनने को मिली है। जिसके कारण अब हमने ये फैसला लिया है कि अब कन्याओं को सामग्री के जगह पर 6 हजार रुपये का चेक दिया जाएगा।

  • बेटियों को बताया वरदान
  • शराब को लेकर सख्त होगा कानून
  • मुख्यमंत्री ने किया वायदा

बेटियों को बताया वरदान

बता दें की मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान बेटियों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश के लिए बेटियां अब बोझ नहीं वरदान बन गई हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बेटियों से केले के रेशे से बना रक्षा-सूत्र भी बंधया है।

शराब को लेकर सख्त होगा कानून

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले 1 अप्रैल से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया है कि पकड़े जाने पर वाहन चालक पर अर्थदंड लगाया जाएगा साथ ही साथ उनका लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने किया वायदा

शिवराज सिंह ने इस भाषण के दौरान मौजूद महिलाओं से कहा की मुझे आज बहनों ने केले के रेशे से बनी राखी बांधी है। तो मैं भी उनसे वादा करता हूं कि बहनों की आन, शान और सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दूंगा। साथ ही साथ लाडली बहना योजना को महिलाओं के जीवन में उजाला भरने वाली योजना बताया है।

ये भी पढ़े-  सत्र के दौरान’चाचा-भतीजे’ के तीखे सवाल, शिवराज सरकार परेशान!