बुरहानपुर: बता दें कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर पूर्व सांसद नंदकुमार चौहान की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थें। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत कन्याओं को दी जाने वाली सामग्री के गुणवत्ता को लेकर काफी शिकायततें सुनने को मिली है। जिसके कारण अब हमने ये फैसला लिया है कि अब कन्याओं को सामग्री के जगह पर 6 हजार रुपये का चेक दिया जाएगा।
बता दें की मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान बेटियों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश के लिए बेटियां अब बोझ नहीं वरदान बन गई हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बेटियों से केले के रेशे से बना रक्षा-सूत्र भी बंधया है।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले 1 अप्रैल से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया है कि पकड़े जाने पर वाहन चालक पर अर्थदंड लगाया जाएगा साथ ही साथ उनका लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।
शिवराज सिंह ने इस भाषण के दौरान मौजूद महिलाओं से कहा की मुझे आज बहनों ने केले के रेशे से बनी राखी बांधी है। तो मैं भी उनसे वादा करता हूं कि बहनों की आन, शान और सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दूंगा। साथ ही साथ लाडली बहना योजना को महिलाओं के जीवन में उजाला भरने वाली योजना बताया है।
ये भी पढ़े- सत्र के दौरान’चाचा-भतीजे’ के तीखे सवाल, शिवराज सरकार परेशान!
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…