India News (इंडिया न्यूज़), Shivraj 50% commission: मध्यप्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी का मामला गर्म होता जा रहा है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जो कुछ भी होता है उसे कोई भी देख सकता है। हर चीज यहां पूरी तरीके से पारदर्शी तरीके से होती है। बता दें कि इस मामले को लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस नेता अरुण यादव समेत कई नेताओं के खिलाफ 41 जिलों में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
वहीं कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि यह सच है कि 50% कमीशन लिया जा रहा है। अगर आप सच बोलेंगे तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। आप सरकार में हैं लेकिन हम नहीं डरेंगे…” वहीं कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा , “राज्य में चल रहे भ्रष्टाचार के बारे में हर कोई जानता है…वे (बीजेपी) उस पार्टी के उन नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। जिन्होंने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। उन्हें एफआईआर करने दीजिए, हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और राज्य की जनता भ्रष्ट लोगों को राज्य से बाहर कर देगी।”
बीजेपी की तरफ से जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि , ‘जो पत्र वायरल हो रहा था, उसमें जिस व्यक्ति (ज्ञानेंद्र अवस्थी) का नाम है, उसकी कोई पहचान नहीं है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस फर्जी पत्र को साझा किया।” वहीं इस मामले को लेकर इंदौर के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने बताया कि ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से फर्जी पत्र सार्वजनिक किया गया है जिसमें कहा गया कि प्रदेश में ठेकेदारों से ’50 प्रतिशत कमीशन’ मांगी जाती है। इस मामले को लेकर “एक्स” से जानकारी मांगी जाएगी। जिसके आधार पर आगे की कारवाई किया जाएगा।
Also Read: प्रियंका गांधी के भ्रामक पोस्ट पर सियासत गर्म, “एक्स” से जानकारी लेगी पुलिस