India News (इंडिया न्यूज़) Shivranjani Tiwari, छतरपुर : छतरपुर पहुंचे बागेश्वर महाराज से शादी की शिवरंजनी तिवारी (Shivranjani Tiwari) की इच्छा को लेकर अब सुर बदल गए हैं। उनका कहना है कि उनकी कलश यात्रा का संकल्प बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री से विवाह नहीं करना है। जबकि इससे पहले जहां भी शिवरंजनी तिवारी ने मीडिया से बात की, उन्होंने पर्चा तैयार होने के बाद बागेश्वर महाराज को प्राण नाथ बताए जाने की बात कही थी। लेकिन जैसे ही वह छतरपुर पहुंची। तो उनका सुर बदल गया।
आज 16 जून को शिवरंजनी को बागेश्वर धाम पहुंचना था। लेकिन उनके आने से ठीक पहले बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एकांतवास पर चले गए हैं। गौरतलब है कि शिवरंजनी की यह यात्रा गंगोत्री पहुंचते ही छतरपुर पहुंच गई। इतने सारे सवाल उठे। जिससे शिवरंजनी अब बैकफुट पर आ गई हैं और उनके सुर बदल गए हैं।
बता दें कि बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अपना ‘प्राणनाथ’ मानने वाली एमबीबीएस छात्रा शिवरंजनी तिवारी 14 जून को छतरपुर पहुंच चुकी थी। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले और मध्य प्रदेश के छतरपुर की सीमा पर शिवरंजनी का लोगों ने काफी उत्साह के स्वागत किया। छतरपुर पहुंचने पर उनकी तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
बता दें कि शिवरंजनी को आज (16 जून) को बागेश्वर धाम जाना है। शिवरंजनी यहां पर मौजूद भोलेनाथ के मंदिर में जल अर्पित करेंगी और अपने प्रण लिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात के लिए बालाजी से विनती करेंगी। बागेश्वर धाम के छतरपुर में प्रवेश करने के दौरान
शिवरंजनी का कहना है कि, “प्राणनाथ का मतलब धीरेंद्र शास्त्री खुद समझते हैं। शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब धीरेंद्र शास्त्री महाराज ही देंगे। मैं तो अपना संकल्प लेकर चली हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरी मुराद भी पूरी होगी क्योंकि मेरे साथ भी बालाजी सरकार हैं।
ये भी पढ़ें: अजब प्रेम की गजब कहानी! मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की से शादी करने के लिए किया धर्म परिवर्तन
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…