India News (इंडिया न्यूज़), bjp leaders join congress, भोपाल: जैसे-जैसे मध्य प्रदेश में आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे- वैसे एक दल-बदल का सिलसिला और तेज हो गया है। जिसके चलते शनिवार यानी आज कोलारस के भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, समेत कई भाजपा नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
इनके अलावा सागर जिले के चंद्रभूषण सिंह बुंदेला हैं। जो झांसी से दो बार सांसद रह चुके सुजान सिंह बुंदेला के बेटे हैं।कटनी से छेदीलाल पांडे, शिवम पांडे, शिवपुरी के अरविंद धाकड़, गुना से अंशु रघुवंशी, भिंड से डॉ. केशव यादव, पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे डॉ. आशीष अग्रवाल, नर्मदापुरम से महेंद्र प्रताप सिंह ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली है।
बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने एक दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। कोलारस शिवपुरी के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी छोड़ने के बाद सीएम शिवराज पर उनकी बात न सुनने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री शिवराज पर पार्टी की बैठकों में पार्टी हित की बात न करने और भ्रष्ट मंत्रियों की मदद करने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने क्षेत्र में लगातार भ्रष्ट अधिकारियों की नियुक्ति से काफी आहत हैं। जिसके बाद से ही उनके कांग्रेस में घरवापसी करने के कयास लगाए जा रहे थे।
इनके अलावा सागर जिले के चंद्रभूषण सिंह बुंदेला हैं जो झांसी से दो बार सांसद रह चुके सुजान सिंह बुंदेला के बेटे हैं. कटनी से छेदीलाल पांडे, शिवम पांडे, शिवपुरी के अरविंद धाकड़, गुना से अंशु रघुवंशी, भिंड से डॉ. केशव यादव, पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे डॉ. आशीष अग्रवाल, नर्मदापुरम से महेंद्र प्रताप सिंह ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली है।
Also Read:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…