इंडिया न्यूज, शहडोल (Shahdol-Madhya Pradesh)
Shahdol: विज्ञान और अंधविश्वास की लड़ाई सालों पुरानी है। कुछ लोग विज्ञान को मानते हैं तो कुछ अंधविश्वास को, लेकिन मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक ऐसा स्कूल है। जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है, क्योंकि आजकल इस स्कूल में छात्र नहीं पढ़ते हैं। बल्कि स्कूल आने के बाद छात्र-छात्राएं एक-दूसरे को देखकर झूमने लगते हैं।
शहडोल जिले के अंतिम छोर पर झीक बिजुरी शासकीय हाई स्कूल बिलटिकुरी में इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है।क्योंकि स्कूल आते ही छात्र एक दूसरे को देख झूमने लगते है, और अजिबो गरीब हरकते करने लगते है। जिसे देखने के बाद आपका भी दिमाग सोच में पड़ जाऐगा, आखिर यह है क्या ?
यह भी पढ़े: Pathan Controversy: पठान कॉन्ट्रोवर्सी में स्वरा के ट्वीट पर नरोत्त्म मिक्षा ने किया कटाक्ष
यहां पढ़ने वाली नवमी 9वी 10वी की छात्राएं अचानक अजीब हरकतें करने लगी हैं। छात्राएं जमीन पर लोट-लोटकर रोने लगती है। चिखने चिलाने लगती है। स्कूल की छात्राएं अजीब-अजीब हरकतें कर रही है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो देखकर दिल कांप उठता है। यह वीडियो काफी डरा देने वाला है।
जिसके चलते ईन सभी को झिकबिजुरी स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान डाक्टर बच्चो को देख उसके खुद का सर चकरा गया है। जिसके बाद बच्चों को अस्पताल मे ही झाड़ फूक कराया गया। जिसके कुछ देर बाद बच्चो ने अजीब हरकते करना बंद कर दिया।
जिसके चलते इन छात्राओं के इस तरीके के व्यवहार से पालकों और ग्रामीणों का यह मानना है, कि स्कूल में कोई भूत-प्रेत या बहुत बुरी आत्मा का साया है। जिसके चलते छात्राएँ ऐसी अजीबो- गरीब हरकते कर रही है।
इस घटना के बारे में आप क्या सोचते है?
यह भी पढ़े: Crime news: पैसे के लेनदेन का आरोप, पटवारी के साथ मारपीट, वीडियो वायरल