सीधी: एक तरफ जहां शासन एवं प्रशासन स्तर से आदिवासी परिवारों के आजीविका का मुख्य साधन मुर्गी पालन को मानते हुए उसके लिए विशेष योजना बनाई गई है। जिस कारण काफी तादाद में आदिवासी परिवार व्यावसायिक तौर पर मुर्गी पालन कर रहे हैं वहीं पीढ़ियों से भी लोग परंपरागत तरीके से मुर्गी पालन करते आ रहे हैं लेकिन उन्हीं आदिवासी परिवारों में जिनका सदियों से मुर्गी पालन आजीविका का साधन रहा है अब मुर्गियों में फैली महामारी के चलते हो रही मौतों से आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।
सैकड़ा भर मुर्गियों की मौत हो चुकी है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग 15 दिनों से नगर क्षेत्र मझौली सहित ग्रामीण अंचलों में ऐसी बीमारी फैली है जिसके चलते सैकड़ा भर मुर्गियों की मौत हो चुकी है और मौत का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है वहीं प्रभावित मुर्गी पालकों ने बताया कि पशु औषधायालों में मवेशियों के लिए तो उपचार और दवा मिल जाती है लेकिन मुर्गियों के लिए कोई दवा नहीं रहती है।
जिला प्रशासन से उपचार एवं सहायता उपलब्ध कराने की मांग की
जिससे इस रोग में ना तो नियंत्रण हो रहा है और ना ही कोई उपचार की व्यवस्था ही हो रही है। प्रभावित लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर त्वरित उपचार एवं सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। बताते चलें कि विज्ञान की भाषा में भले ही ऐसी बीमारी के अलग-अलग नाम हैं लेकिन स्थानीय भाषा में इसे महामारी ही माना जा रहा है। जिसका प्रकोप कई दशकों से मुर्गियों में होता चला आ रहा है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…