Sonu Nigam: दुनिया भर में हर कोई अपने पसंदीदा कलाकार से मिलना चाहता है। उनके साथ सेल्फी क्लिक करना चाहता है, लेकिन कलाकारों के पास इतना समय नहीं होता कि वह सभी के साथ सेल्फी क्लिक कर सकें। लेकिन कल दिल्ली में मशहूर सिंगर सोनू निगम का सेल्फी लेने से इनकार करना उन पर इतना भारी पड़ गया कि उन पर हमला कर दिया गया।
सोमवार शाम मुंबई के चेंबूर इलाके में एक म्यूजिक इवेंट के दौरान हमला किया गया है। जिसके बाद उन्हें चेंबूर के जेन अस्पताल में एडमिट किया गया है। बता दें की इस हमले के दौरान सोनू निगम के साथ ही उनके भाई पर भी हमला किया गया है, फिलहाल सोनू निगम खतरे से बाहर हैं। लेकिन सिगंर के भाई को काफी चोट आई है।
सोनू निगम को इस हमले में उनके बॉगीगार्ड ने सुरक्षित बचा लिया लेकिन कहा जा रहा है कि यहा हमला सोनू निगम और उनके भाई पर शिव सेना कार्यकर्ताओं ने किया हैं। दरसअल जानकारी मिल रही है कि विधायक प्रकाश फतेपर के बेटे सोनू निगम के साथ सेल्फी और वीडियो लेना चाहता था। लेकिन सिक्युरिटी ने उसे रोक दिया। जिसके चलते वहां धक्का मुक्की हुई।
सोशल मीडिया पर सोनू निगम और उनके भाई पर किए गए हमले और अभद्रता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब सोनू निगम सीढ़ियों से उतर रहे हैं तभी, कुछ लोग सीढ़ियों से उतरते सिगंर पर हमला कर देते है। जिसके तुरन्त बाद सोनू निगम के बॉडीगार्ड बीच-बचाव करने आ जाते हैं और सोनू निगम को तो सुरक्षित बचा लेते हैं लेकिन सोनू के भाई को इस हमले में काफी चोट लग जाती हैं। बताया जा रहा है कि सोनू निगम ने चेम्बूर पुलिस स्टेशन दर्ज करवाई FIR… धारा 341, 337 323 के तहत दर्ज हुआ मामला।
ये भी पढ़े : बस की चपेट में आने से युवक की ‘मौत’…आक्रोशित लोगों ने बस में लगाई आग!