सिंगरौली: जिले के माड़ा थाना क्षेत्र का एक मामला प्रकाश मे आया है जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी के गुप्तांग मे डंडा डालकर मौत के घाट उतार दिया उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना स्थल पर पहुंची माड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर शव का पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया एंव जाँच मे जुट गई है। उक्त हादसे के बाद क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गयी है।
माडा क्षेत्र के ग्राम कुम्हिया निवासी जमाहिर साकेत उम्र 55 वर्ष ने अपनी पत्नी प्रमिला साकेत उम्र 50 वर्ष के गुप्तांग मे डाल दिया था जिससे महिला की मौत हो गयी महिला की मौत होने के बाद जमाहिर साकेत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना स्थल पर पहुंचे माडा टी आई ने शव को अपने कब्जे मे लेकर शव का पंचनामा तैयार करने के लिए पोस्टमार्टम हॉउस भेजवा दिया।
ग्राम कुम्हिया निवासी जमाहिर साकेत ने अपनी पत्नी के गुप्तांग मे डंडा डाल दिया जिससे महिला की मौत हो गयी थी आरोपी पति के विरुद्ध माडा पुलिस ने धारा 302 कायम कर आरोपी की तलाश मे जुट गयी थी।आरोपी की तलाश मे जुटी पुलिस को आरोपी पति का फांसी के फंदे पर शव लटकता मिला। दोनों के शव को पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया गया है जहां उनका पोस्टमार्टम हो रहा है।जाँच के दौरान संभवतः अवैध सबंधो का तथ कुछ सामने आ रहा है लेकिन यह स्पष्ट रूप से नहीं कहाँ जा सकता है। जाँच चल रही है उसके बाद ही अस्पष्ट पता चल पायेगा। की महिला का अवैध सबंध था की नहीं।