सिंगरौली: सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के बरवानी तिराहा के पास सुबह एक अनियंत्रित पिकअप वाहन पलटने से 30 वर्षीय सुशीला अगरिया देवसर व 40 वर्षीय तिलकधारी गोड़ निवासी चितरंगी की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।
पिकअप में भरकर मोरवा आ रहे थे मजदूर
प्रत्येक दिन की तरह सुदूर ग्रामीण अंचल सोठिया, देवरी, चितरंगी से पिकअप में भरकर मजदूर मोरवा आ रहे थे कि बरवानी तिराहा के कुछ दूर आगे तेज रफ्तार पिकअप का पिछला चक्का फट गया जिससे अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में दर्जन भर लोग भी जख्मी हो गए वहीं चालक ददई सिंह गोड़ घटनास्थल से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें-Shahdol: बारात से दूल्हे का छोटा भाई हो गया था लापता , शादी के पंडाल से कुछ दूरी पर कुएं में मिली लाश
घायलो का चल रहा है इलाज
हादसे की सूचना मिलने के बाद मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक, निरीक्षक यू पी सिंह, गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव पुलिस एवं एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए। सभी घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा भेजा गया एवं 6 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें-http://इंडियन आर्मी में जाने का सपना टूटा तो दे दी जान, जाने पूरा मामला