होम / Womens day: कर्मठ महिला किसानों को दिया जा रहा, स्मार्ट खेती का प्रशिक्षण

Womens day: कर्मठ महिला किसानों को दिया जा रहा, स्मार्ट खेती का प्रशिक्षण

• LAST UPDATED : March 6, 2023

मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के आगर मालवा से एक अच्छी ख़बर मिल रही है। जिले में स्कूली बच्चों की पाठशाला के तर्ज पर गांव-गांव में किसानों की पाठशाला लगने लगी है। इस पाठशाला में पुरुष किसानों को स्मार्ट खेती के गुण सिखाए जाते हैं। वहीं महिला किसानों को सशक्त बनाने के लिए उद्यमिता की शिक्षा दी जा रही है। दरअसल यह कार्य एक सामाजिक संस्था द्वारा जिले के सैंकड़ों गावो में किया जा रहा है।

  • हाईटेक वेदर स्टेशन किया गया स्थापित
  • गुड फार्मिंग गुड फुड

हाईटेक वेदर स्टेशन किया गया स्थापित

बता दें कि किसानो को मौसम की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के लिए 13 गांवो में सौर ऊर्जा से संचालित स्वचलित मौसम के यंत्र स्थापित किए गए जिनके माध्यम से किसानो को मौसम की जानकारी तत्काल मिल जाती है। जिसके आधार पर किसान अपनी खेती में मौसम का पूर्वानुमान पाकर उसी के अनुसार खेती कर रहें है। मौसम संबंधी जानकारी का विश्लेषण कर कृषि विशेषज्ञो की सहायता के विविध फसलों की उन्नत खेती हेतु सलाह बनाकर किसानो को एसएमएस एवं फोन के माध्यम से प्रति सप्ताह पहुंचाई जाती है। स्वचालित मौसम यंत्रों से मौसम से फसल संबंधित विभिन्न्न प्रकार की जानकारी दी जाती है।

गुड फार्मिंग गुड फुड

गुड फार्मिंग गुड फुड, अच्छा उगाए अच्छा खाएं के अंतर्गत महिला एवम किसान परिवारो की आजीविका संवर्धन, उचित पोषण एवं स्वास्थ्य को लेकर भी ग्राम स्तर पर निरंतर कार्य किया जा रहा है। किसानो की आमदानी बढ़ाने के लिए सोयाबीन आधारित फसल चक्र में फसल विविधिकरण को प्रोत्साहन देकर घरेलू स्तर पर पोषण वाटिका तैयार की जा रही है। जिनसे केमिकल मुक्त सब्जियां उगाई जा रही है। साथ ही भोजन में सोयाबीन के उपयोग के तरीके भी प्रशिक्षण के माध्यम से बताए जा रहे है। जिससे प्रोटीन की कमी को दूर किया जा सके।

ये भी पढ़े- https://indianewsmp.com/madhya-pradesh/ujjain-holi-played-with-40-quintals-of-flowers-in-mahakal-temple-colors-will-rain-tomorrow/

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox