होम / Smriti Irani: स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा-अब लड़ाई वोटों की नहीं बल्कि धर्म और अधर्म की है

Smriti Irani: स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा-अब लड़ाई वोटों की नहीं बल्कि धर्म और अधर्म की है

• LAST UPDATED : September 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Smriti Irani: मध्यप्रदेश चुनाव में अब कुछ समय ही बचा है। जिसे लेकर सारी पार्टीयों की तैयारी तेज हो गई है। कांग्रेस की ओर से भाजपा को हराने की पूरी कोशिश की जा रही है। वहीं भाजपा अपने सत्ता को बचाने के लिए एड़ी चोटी एक करने में लगी है। इसी क्रम में बीजेपी द्वारा शुरु की गई जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान कल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सीहोर पहुंचीं। जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया है। इस सभा में केंद्रीय मंत्री ने जमकर निशाना साधा है।

  • मुझे नहीं लगता था कि गांधी परिवार पत्रकारों के सवालों से डर जाएगा
  • कोई भी गीदड़ शेर की खाल पहनकर शेर नहीं बन सकता

गठबंधन पर हमला

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह वोट की लड़ाई नहीं बल्कि यह धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है। उन्होंने द्रविड़ मुनेत्र कषगम के नेताओं द्वारा दिए गए टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि अंग्रेज आए और चले गए, मुगल सल्तनत भी खत्म हो गई। हम आज भी यहां हैं और कल भी यहीं रहेंगे। वहीं विपक्षी गठबंधन (इंडिया) द्वारा 14 एंकर शो को बहिष्कृत करने के बारे में कहा कि मुझे नहीं लगता था कि गांधी परिवार पत्रकारों के सवालों से डर जाएगा। साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता है। कोई भी गीदड़ शेर की खाल पहनकर शेर नहीं बन सकता।

केवल वोटों की लड़ाई नहीं

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब इस भ्रम में मत रहना हम सिर्फ चुनाव में लड़ने वाले हैं। ये लड़ाई केवल वोटों की लड़ाई नहीं है, बल्कि धर्म और अधर्म की लड़ाई है। ये लड़ाई उन लोगों के साथ है जो राम का नाम लेते हैं और कोर्ट में हलफनामा देकर राम के अस्तित्व को नकार देते हैं। यह कोई सामान्य चुनावी लड़ाई नहीं बल्कि उन लोगों के गठबंधन से है जो सनातन को नष्ट करने की कोशिश करते हैं। साथ ही उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि हमने संकल्प किया है कि जब तक हम जिंदा है हम धर्म की रक्षा करेंगे।

Also Read: