होम / नहीं खुला किले का सोमेश्वर धाम, जलाभिषेक न होने पर ये क्या बोल गईं उमा भारती

नहीं खुला किले का सोमेश्वर धाम, जलाभिषेक न होने पर ये क्या बोल गईं उमा भारती

• LAST UPDATED : April 11, 2022

मध्य प्रदेश के सोमेश्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंची पूर्व सीएम उमा भारती लेकिन मंदिर के कपाट पर लटका पुरातत्व विभाग का ताला न खुलने से नाराज पूर्व सीएम मंदिर के गेट पर धरने पर बैठी। उमा भारती बोली, जब तक जलाभिषेक नहीं कर देती तब तक अन्न जल का सेवन नहीं करुंगी।

इंडिया न्यूज़, रायसेन।

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (ex cm uma bharti)आज रायसेन के ऐतिहासिक किले में सोमेश्वर धाम मंदिर (Someshwar Dham temple )में भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंची। लेकिन शिवालय पुरातत्व विभाग के अधीन (Someshwar Dham Temple under the Department of Archeology)होने के चलते उस पर ताला लटका हुआ है। हालांकि जलाभिषेक करने की बात उमा भारती पहले ही प्रशासन के संज्ञान में ला चुकी थी।

लेकिन उसके बाद भी मंदिर का ताला न खुलने से नाराज पूर्व सीएम वहीं धरने पर बैठ गई और कहा कि जब तक मंदिर का गेट नहीं खुलता तब तक वह अन्न जल का ग्रहण नहीं करेंगी। बता दें कि इससे पहले उमा भारती ने बाहर से ही त्रिलोकी नाथ की पूजा अर्चना की और जलाभिषेक के लिए ताला खोलने के लिए बार-बार वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को कहती रही। लेकिन उन्हें बिना जलाभिषेक किए ही वापस लौटना पड़ा।

नहीं खुला किले का सोमेश्वर धाम

 

किले का सोमेश्वर धाम पुरातत्व विभाग के अधीन

बता दें कि बीते कल ही उमा भारती ने ट्वीट के माध्यम से कहा था कि मैं 11 अप्रैल को रायसेन (raisen)के ऐतिहासिक सोमेश्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक करूंगी हालांकि जिला प्रशासन द्वारा उमा भारती को पत्र द्वारा सूचना दी गई की ऐतिहासिक किला केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन है अत: इसमें बिना पुरातत्व विभाग के अनुमति के ताले नहीं खोले जा सकते। जैसे ही विभाग की अनुमति मिलेगी तो आपको सूचित कर दिया जाएगा।

किले का सोमेश्वर धाम पुरातत्व विभाग के अधीन

किले का सोमेश्वर धाम पुरातत्व विभाग के अधीन

 

उमा भारती बोली, महाशिवरात्रि पर भाई शिवराज के साथ आएंगे तब करेंगे जलाभिषेक

वहीं उमा भारती लाव लश्कर के साथ मंदिर में जल चढ़ाने पहुंच गई। जब प्रशासन ने मंदिर का ताला खोलने से इंकार कर दिया तो दोनों पक्षों में तीखी नौंक-झोंक हुई। लेकिन प्रशासन के समझाने के बाद उमा भारती ने जल प्रशासनिक अधिकारियों को दे दिया और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही मंदिर का ताला खुलेगा और तब मैं महाशिवरात्रि पर भाई शिवराज सिंह चौहान(cm shivraj singh chouhan) के साथ आएंगी और जलाभिषेक करेंगी।

उमा भारती बोली, महाशिवरात्रि पर भाई शिवराज के साथ आएंगे तब करेंगे जलाभिषेक

उमा भारती बोली, महाशिवरात्रि पर भाई शिवराज के साथ आएंगे तब करेंगे जलाभिषेक

Read More: Khargone Ruckus उप्रदवियों के घरों और दुकानों पर चला शिवराज सिंह चौहान का पीला पंजा

Connect With Us : Twitter Facebook