Rani kamalapati: रानी कमलापति पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर खानदान का नाम जपने वाला बताते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष के बयान पर कांग्रेस आलाकमान और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए।
सीएम ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व है कि भाजपा की सरकार आने के बाद सब महापुरुष और क्रांतिकारियों को महिमामंडित करने का, उनके बलिदान को उनके कार्यों को सामने लाने का प्रयास चल रहा है। इसीलिए हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे स्टेशन रानी कमलापति कर दिया।
रानी कमलापति पर नेता प्रतिपक्ष डा. गोविन्द सिंह के बयान पर सियासत गरमा गई है। डा. गोविंद सिंह ने भिंड में आंबेडकर जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के मंच से कहा था कि रानी कमलापति को कोई नहीं जानता, भाजपा ढूंढ-ढूंढकर नाम रख रही है। उनके इस बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया।