होम / आज से शुरू होगा संसद का ‘विशेष सत्र’, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

आज से शुरू होगा संसद का ‘विशेष सत्र’, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

• LAST UPDATED : September 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Parliament Special Session: संसद का विशेष सत्र आज यानि सोमवार 18 सितंबर से शुरू होने वाला है। जो 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा। बता दें की साल में संसद की सिर्फ तीन बैठके होती है। लेकिन सरकार ने पिछले दिनों विशेष सत्र की घोषण कर सबको चौंका दिया है।

यह मौजूदा लोकसभा का 13वां और राज्यसभा का 261वां सत्र होने वाला है। सत्र के दौरान सदन की कार्रवाई सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चलेगी। फिर अपराह्न 2 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगी। जानते हैं इस सत्र में क्या कुछ खास होने वाला है।

जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

  • सूचीबद्ध एजेंडे का एक मुख्य विषय संविधान सभा से शुरू हुई संसद की 75 वर्षों की यात्रा है। जिसमें सरकार 75 वर्षों की उपलब्धियों, अनुभवों, स्मृतियों और सीख पर चर्चा करेगी
  • अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक 2023 पर होगी चर्चा
  • प्रेस और पत्र-पत्रिका पंजीकरण विधेयक 2023 पर होगी चर्चा
  • डाकघर विधेयक 2023 को पर भी चर्चा की जाएगी। यह विधेयक 10 अगस्त 2023 को राज्यसभा में पेश किया गया था। जिसमें अब ज्यादा विषय जोड़ने की संभवनाएं जताई जा रही है।
  • संसद में कुछ नए कानून या अन्य विषय पेश करने का विशेषाधिकार प्राप्त है आदी ऐसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
  • लोकसभा सचिवालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार के एजेंडे में इस विशेष सत्र में चार विधेयकों का उल्लेख करना भी शामिल है। 

पुराने संसद भवन से सत्र की शुरुआत

इस सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन से ही की जाएगी। वहीं जानकारी मिली है की पुराने संसद भवन  में अगले दिन यानि 19 सितंबर को एक फोटो सेशन का आयोजन होगा। 19 सितंबर को ही  11 बजे सेंट्रल हॉल में एक समारोह आयोजीत किया जाएगा। होगा। जिसके बाद सांसद नए संसद भवन में जाएंगे।

बता दें की आज पूराने संसद भवन से सत्र की शुरुआत होकर 19 सितंबर नए भवन में सत्र की बैठक होने वाली है। इसके बाद 20 सितंबर से इसमें नियमित कामकाज का आगाज होगा।

Also Read: 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox