India News MP (इंडिया न्यूज़), Special Trains: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। यह ट्रेन रात 8 बजे उज्जैन से रवाना होगी और मध्य रात्रि 12:05 बजे भोपाल पहुंचेगी। यह ट्रेन मध्य रात्रि 12:40 बजे भोपाल से रवाना होगी और सुबह 4:20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के बीच 15 फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन उज्जैन से रवाना होने के बाद मक्सी, शुजालपुर, सीहोर और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकते हुए भोपाल पहुंचेगी। इस ट्रेन में 07 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 09 कोच होंगे।
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव के अनुसार गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन 21 जून 2024 से 05 जुलाई 2024 तक प्रतिदिन रात 20:00 बजे उज्जैन स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन 20:32 बजे मक्सी पहुंचेगी, 20:34 बजे मक्सी से रवाना होगी, 21:48 बजे शुजालपुर पहुंचेगी, 21:50 बजे शुजालपुर से रवाना होगी, 22:33 बजे सीहोर पहुंचेगी, 22:35 बजे सीहोर से रवाना होगी, 23:33 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी, 23:35 बजे संत हिरदाराम नगर से रवाना होगी और मध्य रात्रि 00:05 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।
ये भी पढ़े: MP Fire Accident: रसोई में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने…
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 22 जून 2024 से 06 जुलाई 2024 तक प्रतिदिन मध्य रात्रि 00:40 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन 01:08 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी, 01:10 बजे संत हिरदाराम नगर से रवाना होगी, 01:38 बजे सीहोर पहुंचेगी, 01:40 बजे सीहोर से रवाना होगी, 02:22 बजे शुजालपुर पहुंचेगी, 02:24 बजे शुजालपुर से रवाना होगी, 03:28 बजे मक्सी पहुंचेगी, 03:30 बजे मक्सी से रवाना होगी और सुबह 04:20 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी।
ये भी पढ़े: Gwalior Crime News : ग्वालियर में दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या,…