होम / Bhind: दंदरौआ धाम में अचानक मची भगदड़,अनेक लोग दबे, एक की मौत!

Bhind: दंदरौआ धाम में अचानक मची भगदड़,अनेक लोग दबे, एक की मौत!

• LAST UPDATED : November 15, 2022

Bhind: भिंड जिले के धार्मिक स्थल दंदरौआधाम में आयोजित सियपिय मिलन समारोह में मंगलवार दोपहर अचानक भगदड़ मचने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि इस भगदड़ के चलते तीन से चार श्रद्धालु घायल हाे गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे की है।

यह भी पढ़े: Accident in Anuppur: अनूपपुर में रात में पैदल जा रहे भाई-बहन को अज्ञात वाहन ने कुचला

दरसअल दंदरौआधा में आठ नवंबर से चल रहे सियपिय मिलन समारोह में धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। सोमवार से बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर की हनुंमत कथा शुरू हो गई है। मंगलवार सुबह नौ बजे से 11 बजे तक दिव्य दरबार लगाया गया था। जिसके चलते मृतक महिला भी दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए मुरैना से आई थी। श्रीमती बंसल दंदरौआधाम में जब डाक्टर हनुमान के दर्शन के लिए लाइन में लगी थी। तभी एकदम भीड़ का धक्का आया। जिसके कारण वह जमीन पर गिर गई, और इस दौरान भीड़ में शामिल कई लोग उनके ऊपर से निकल गए।

यह भी पढ़े: RTO Indore:आटो में तीन सवारी बैठाने पर होगी कड़ी कार्रवाही, आटो रिक्शा संचालन के लिए नए नियम जाने यहां

बेटे व दामाद ने किसी तरह पुलिस की मदद से श्रीमती बंसल को उठाया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए। डाक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजन बिना पीएम कराए ही शव को मुरैना ले गए हैं। आप दिव्य दरबार के इस वीडियो से अंदाजा लगा सकते है कि, मंदिर में पैर रखने तक की जगह नहींं थी।

माना जाता है कि पंडित धीरेन्‍द्र कृष्‍ण शास्‍त्री लोगों की समस्‍या का समाधान पर्चे पर लिखकर अपने दरबार में बताते हैं। पंडित धीरेन्‍द्र कृष्‍ण शास्‍त्री के तकरीबन हर कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में विशेषकर म‍हि‍लाओं की मौजूदगी रहती है।

यह भी पढ़े: Nathuram godse worship: हिंदू महासभा ने एक बार फिर से गांधी जी के हत्यारे नाथूराम                  गोडसे की पूजा!