होम / जबलपुर NIA Raid छापेमारी में मिला कारतूसों का जखीरा, स्टोर रूम में छुपाकर रखा था

जबलपुर NIA Raid छापेमारी में मिला कारतूसों का जखीरा, स्टोर रूम में छुपाकर रखा था

• LAST UPDATED : May 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Ats Raids In Mp, भोपाल: जबलपुर में NIA और ATS की संयुक्त रेड के मामले में एक के बाद एक लगातार बड़े खुलासे हुए है। बता दें कि NIA को अधिक्क्ता अहादुल्ला उस्मानी के ठिकाने पर रेड के दौरान उस्मानी के घर से कारतूसों का जखीरा मिला है। यह कारतूसों का जखीरा टीम को स्टोर रूम से मला है। जहां इन्हें छुपाकर रखा गया था।

बता दें कि टीम ने 64 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। इसके अलावा कार्रवाई पर हुए बड़े खुलासे को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी आतंकी सोच को मध्य प्रदेश में सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। 

अहादुल्ला उस्मानी समेत 3 के खिलाफ FIR

अहादुल्ला उस्मानी के घर से कारतूसों का जखीरा मिलने के बाद अधिक्क्ता अहादुल्ला उस्मानी, पुत्र अरहम उस्मानी और भाई अमानउल्ला के खिलाफ FIR दर्ज का गई है। इनके खिलाफ NIA को रोकने और कार्रवाई के दौरान बाधा डालने के भी आरोप है। उस्मानी परिवार ने कार्रवाई के दौरान NIA की टीम को घर में घुसने नहीं दिया था।

गृह मंत्री ने दी चेतावनी

इस मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि MP में ATS और NIA का जॉइंट ऑपरेशन था। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी ISIS के लिए काम करते थे। यह अलग विषय और वकील का अलग विषय है। वकील के घर से जिंदा कारतूस मिले थे। मामले में कई चीजें सामने आईं हैं। धीरे-धीरे और भी परतें खुलेंगी। कई एंगल सामने आए हैं। जिनकी जांच की जा रही है। 

Also Read: लड़ाकू विमान अपाचे की इमरजेंसी लैंडिंग, बड़ा हादसा टला! विमान क्रैश होने की थी स्थिति

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT