India News (इंडिया न्यूज़) Ujjain school teacher beating, भोपाल: देश ने कल अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। जिसके चलते स्कूली बच्चे काफी उत्साहित दिखे लेकिन जिले के नागदा तहसील क्षेत्र में मदर मेरी हायर सेकंडरी स्कूल की तिरंगा यात्रा में बच्चों ने वंदे मातरम के साथ श्रीराम के जयकारे लगाए। जिस पर छात्रों की डंडों से पिटाई की गई। छात्रों ने स्कूल की ओर से निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान जयकारे लगाए थे।
फिर 15 अगस्त की शाम ही एक छात्र ने परिजन के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने स्कूल की डायरेक्टर और टीचर के खिलाफ धारा 323 व 294 मे FIR दर्ज की है। पुलिस ने 5 बच्चों की मेडिकल जांच भी कराई है।
दरअसल मामला जिले की नागदा तहसील के मदर मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल का है। स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि बच्चों को इनडिसिप्लिन पर पीटा है। जबकि पुलिस को की गई शिकायत में 16 साल के छात्र ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी। श्रीराम के जयकारे लगाने पर स्कूल की डायरेक्टर मारिया शेखवात और टीचर विश्वजीत जायसवाल ने हॉल में बंद कर 10 बच्चों को डंडों से पीटा और अपशब्द भी कहे।
छात्र ने बताया कि टीचर्स का कहना था कि श्रीराम के जयकारे लगाने की क्या जरूरत है। हिंदू – मुस्लिम कर रहे हो। आतंकवाद फैला रहे हो। छात्र ने यह भी बताया कि हर रोज स्कूल प्रेयर में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के बाद जय मेरियंस बुलवाया जाता है।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर! मध्य प्रदेश में आज से शुरू हो रहे शिक्षकों के तबादले, जानें विवरण