होम / Students of Madhya Pradesh Stranded in Ukraine 46 छात्रों ने लगाई सीएम शिवराज से मदद की गुहार

Students of Madhya Pradesh Stranded in Ukraine 46 छात्रों ने लगाई सीएम शिवराज से मदद की गुहार

• LAST UPDATED : February 25, 2022

Students of Madhya Pradesh Stranded in Ukraine

इंडिया न्यूज़, रायसेन:

Students of Madhya Pradesh Stranded in Ukraine  रूस (Russia)की बम बारी के चलते यूक्रेन में बहुत से भारतीय वहां फंस गए हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश के 46 विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) से हेल्पलाइन नंबर (helpline number) पर सुरक्षित बाहर निकालने की गुहार लगाई है। बता दें कि यूक्रेन पर रूसी सेना(Russian army) ने तीन ओर से हमला किया हुआ है। लोग जान बचाने के लिए देश छोड़ कर भाग रहे हैं। वहीं भारतीय छात्र (Indian MBBS students)भी वहां बुरी तरह से फंस गए हैं।

Students of Madhya Pradesh Stranded in Ukraine

मेट्रो स्टेशन में कैद रायसेन की बेटी

वहीं दूसरी ओर यूक्रेन में पेरिमुआ के खारकीय अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की शची शर्मा फंस कर रह गई है। शची ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि किसी तरह वह यहां से बाहर निकाले। जानकारी के लिए बता दें कि शची रायसेन के उदयपुरा की रेवांचल कॉलोनी की रहने वाली है। शची शर्मा यूके्रन में डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए गई हुई है। लेकिन अब उसे भारत वापस आने के लिए फ्लाइट नहीं मिल पा रही है।

मेट्रो स्टेशन में कैद रायसेन की बेटी  

मेट्रो स्टेशन में कैद रायसेन की बेटी

Read More: Russia’s Bombings on Ukraine राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले जंग के मैदान में सबने किया किनारा, 137 लोगों की मौत

यूक्रेन में हालात बद से बदतर

बता दें कि यूक्रेन में रूसी सेना अब सैन्य ठिकानों के अलावा रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाते हुए बम वर्षा कर रही है। हर ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है। लोग जान बचाने के लिए या तो शहर छोड़कर जा रहे हैं। जो लोग नहीं जा सकते वह अंडरग्राउंड होने को मजबूर हो रहे हैं। लेकिन इस दौरान उनके पास पेट भरने के लिए खाना तक नहीं है।

यूक्रेन में हालात बद से बदतर

यूक्रेन में हालात बद से बदतर

Read More: Chhatarpur Youth Returned from Ukraine बोला, मैं तो पहुंच गया लेकिन पीछे फंसे दोस्तों की सता रही चिंता

Connect With Us : Twitter Facebook