इंडिया न्यूज, मंदसौर (Mandsaur-Madhya Pradesh)
Suicide in Mandsaur: मंदसौर के भानपुरा थाने में तैनात पुलिसकर्मी की खुदकुशी का एक मामला सामने आया है। जिसने सबको चौंका के रख दिया है। सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात अशोक शुक्ला ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी मिली है कि अशोक शुक्ला सेना से सेवानिवृत्त होकर मंदसौर पुलिस का हिस्सा बने थे।
मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर अशोक शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। जिनका परिवार भोपाल में रहता है। सूचना पाकर परिवार भोपाल से भानपुरा के लिए रवाना हो गया है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: Bulldozer: अवैध निर्माण पर बुलडोजर का कहर, करीब साढ़े चार करोड़ की सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण
आपको बता दें कि अशोक शुक्ला को 15 दिन पहले ही भानपुरा थाने में तैनात किया गया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करने को राजपत्रित अधिकारी से कहा गया है। फिलहाल पुख्ता तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि देखने में तो यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।
साथी जवान के चले जाने से मंदसौर पुलिसकर्मियों में शोक का माहौल है। अशोक शुक्ला पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के बीच काफी लोकप्रिय थे। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना की वजहों का पता चल पाएगा।
यह भी पढ़े: Shahdol: स्कूल में छात्राओं की अजीबो-गरीब हरकत, डाक्टर के उड़े होश, लोगो ने कहा-प्रेतात्मा का है साया!