होम / रीवा का सूबेदार असम में शहीद: गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी गई अंतिम विदाई

रीवा का सूबेदार असम में शहीद: गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी गई अंतिम विदाई

• LAST UPDATED : March 3, 2023

रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले का लाल असम में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। वीर सपूत को देखने हजारों लोग सिरमौर क्षेत्र के उमरी गांव पहुंचे है। जहां भारत माता की जय का उदघोष गांव में रैली निकाली गई। शहादत के बाद गांव में गमनीय माहौल देखकर आम आदमी से लेकर खास तक की आंखे नम हो गई। कई ग्रामीणों ने जवान के बचपन का किस्सा शेयर किए।

  • गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी गई अंतिम विदाई
  • शहीद के गांव में मातम सा माहौल
  • पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह ने दी श्रद्धांजलि

गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी गई अंतिम विदाई

बारी-बारी से जिला प्रशासन के आला अफसर, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन ​किए। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद चार पहिया व दो पहिया वाहनों का काफिला श्मशान स्थल तक पहुंचा। रास्ते में अरूण​ मिश्रा अमर रहे के नारे लगे। सेना के अफसरों ने सैनिक सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद अंतिम विदाई दी गई है।

शहीद के गांव में मातम सा माहौल
मिली जानकारी के मुताबिक 3 मार्च को सूबेदार अरूण कुमार मिश्रा पु​त्र जगदंबा प्रसाद मिश्रा 47 वर्ष निवासी उमरी गांव थाना सिरमौर ड्यूटी के दौरान दो दिन पहले असम में शहीद हो गए है। दूरभाष के माध्यम से शहादत की खबर परिजनों को दी गई। निधन की खबर सुन पत्नी बेहोश हो गई है। वहीं दोनों बेटों का रो रोकर बुरा हाल है। शहीद के गांव में मातम सा माहौल है। हर ग्रामीण शहादत की खबर सुनने के बाद परिजनों को ढांढस बंधा रहे है।

पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह ने दी श्रद्धांजलि

अफसरों की मानें तो अरूण कुमार मिश्रा मराठा रेजिमेंट में तैनात रहे है। उनके दो बेटे है। भरा पूरा परिवार गांव में रहता है। पिता की शहादत से दोनों बेटे अकेले हो गए। बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी है। हिन्दू रीति रिवाजों के साथ गांव में अंतिम संस्कार किया गया है। पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह, पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी सहित हजारों लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox