7 year old Lokesh falls in borewell: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के आनंदपुर के पास खेरखड़ी पठार में कल एक 7 साल का बच्चा लोकेश पीछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से बोरवेल में फसा हुआ था। जिसे बाहर निकाल लिया गया और अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जानकारी मिली है कि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
ऑपरेशन लोकेश फेल हो गया। पूरा-पूरा तमाम प्रयासों के बावजूद बच्चे की जान नहीं बच पाई।
सिएम ने की लोकेश के परिजनों को ₹400000 सहायता राशि की घोषणा की है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले ट्वीट जताया था। साथ ही स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
कलेक्टर ने बताया की ऑपरेशन लोकेशसफल रहा परंतु हम बच्चे को बचा नहीं पाए। जिला कलेक्टर ने कहा कि 7 दिन के अंदर जिले के अंदर जितने भी बोरवेल खुले पड़े हैं सब को बंद करवा दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इस घटना के समय लोकेश की दादी भी मौके पर मौजूद थी। उनका कहना है कि लोकेश उनके साथ खेत में आया था। हम सब खेत के काम में लगे थे। तभी अचानक खेत में बंदर आ गया। लोकेश उन्हें भगाने के लिए उनके पीछे दौड़ा तभी अचानक फसलों के बीच खेत में बोरवेल में गिर गया ।
ये भी पढ़े- AAP का शंखनाद, सिएम केजरीवाल ने सिएम शिवराज पर बोला हमला, कहा – सबसे बड़ी समस्या ‘मामा’