Suicide in Mandsaur: मंदसौर के भानपुरा थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने खुदकुशी कर ली थी। वे आर्मी से रिटायर्ड होकर सब इंस्पेक्टर बने थे। जिनके सुसाइड की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। लेकिन अब उनका दो साल पहले का मार्च 2020 में होली के दौरान महाभारत सीरियल के टाइटल सांग्स पर उनका डांस अब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े: Road Accident: तेज़ रफ़्तार बेलगाम डंपर ने 3 लोगों को कुचला , मौके पर 3 की मौत, शरीर के हुए टुकड़े!
उन्होंने – अथ श्री महाभारत कथा , अथ श्री महाभारत कथा आ … महाभारत कथा , कथा है पुरुषार्थ की ये , स्वार्थ की परमार्थ की , सारथि जिसके बने , श्री कृष्ण महारत पार्थ की , शब्द दिग्घोषित हुआ जब , सत्य सार्थक सर्वथा , शब्द दिग्घोषित हुआ … सांग्स पर जमकर डांस किया था। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें की मंदसौर के भानपुरा थाने में तैनात पुलिसकर्मी की खुदकुशी का एक मामला सामने आया था। जिसने सबको चौंका के रख दिया था। सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात अशोक शुक्ला ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा था कि अशोक शुक्ला सेना से सेवानिवृत्त होकर मंदसौर पुलिस का हिस्सा बने थे।
यह भी पढ़े: Suicide in Mandsaur: सब-इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सेना से रिटायर होकर बने थे पुलिस का हिस्सा