होम / Sujlam Jal Mahotsav: उज्जैन में आज से शुरू होने जा रहा है अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन

Sujlam Jal Mahotsav: उज्जैन में आज से शुरू होने जा रहा है अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन

• LAST UPDATED : December 27, 2022
इंडिया न्यूज, उज्जैन ( Ujjain-Madhya Pradesh)

Sujlam Jal Mahotsav: उज्जैन में महाकाल मंदिर में चल रहे सुजलाम जल महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार से इंदौर रोड स्थित गार्डन में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुभारंभ करेंगे। शिवराज यहां अंतराष्ट्रीय सेमीनार सुजलाम का उद्घाटन करेंगे।

जानकारी मिली है कि, यह देश का पहला जल स्तंभ है जो मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थापित होगा। सीएम शिवराज दोपहर 3 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। साथ ही शिवराज यहां अंतराष्ट्रीय सेमीनार सुजलाम का उद्घाटन करेंगे साथ ही आपको बता दें कि सम्‍मेलन के दूसरे दिन बुधवार को कई बड़े चेहरे इसमें नजर आएंगे। दिग्गजों कि मौजूदगी में जल स्तंभ का अनावरण होगा। जिसके चलते इसमें आरएसएस के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 29 दिसंबर को सम्‍मेलन के समापन समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल तथा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बतौर अतिथि शामिल होंगे।

यह भी पढ़े: Ramkatha Yatra in Damoh: रामकथा के अवसर पर दमोह के मददगार टीम ने संभाला मोर्चा

गौरतलब है कि उज्‍जैन के जल सम्मेलन में देशभर के 800 से अधिक हाइड्रोलॉजिस्ट शामिल हो रहे हैं। जो जल संरक्षण सम्मेलन में पानी को बचाने तथा भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने पर मंथन करेंगे। जानकारी मिली है, कि इस सम्मेलन में शोध पत्र भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इन पर आधारित स्मारिका का विमोचन भी होगा। सम्मेलन में देश की भौगालिक स्थिति तथा अखंड भारत के नक्शे को प्रदर्शित करती प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

यह भी पढ़े: MP Government Job 2023: एमपी में सरकारी नौकरी पाने का मौका, निकली पटवारी के पद पर भर्ती, जानें विवरण

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox