होम / MP Weather Today Update: एमपी में बारिश के बाद सूरज ने दिखाए तेवर, कई जिलों में बढ़ सकता है तापमान

MP Weather Today Update: एमपी में बारिश के बाद सूरज ने दिखाए तेवर, कई जिलों में बढ़ सकता है तापमान

• LAST UPDATED : May 11, 2023

MP Weather Today Update: एमपी का मौसम एक बार फिर परिवर्तित होता हुआ नजर आ रहा है। जिसके चलते प्रदेश में अब बारिश के बाद सूरज ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते आज से तापमाने में 3-4 डिग्री की बढ़ोत्तरी होगी। बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में तापमान की बढ़ोतरी हुई है।

  • MP के 18 शहरों में तामपान 40 डिग्री पार
  • बीते 24 घण्टों में सबसे ज्यादा तपामान रतलामल में दर्जा किया गया है
  • रतलाम का तपमान 43 डिग्री किया गया दर्ज
  • बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात मोचा आज हो सकता है एक्टिव
  • MP में भी मोचा तूफान का दिख सकता है असर
  • मौसम विभाग ने तेज़ हवाओ के साथ बूंदाबादी की जताई आशंका

बीते 24 घण्टों में सबसे ज्यादा तपामान रतलामल में दर्जा किया गया है।  रतलाम का तपमान 43 डिग्री किया गया है।

आज मोचा हो सकता है एक्टिव

वहीं मौसम विभाग ने चेताया है कि बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात मोचा आज से एक्टिव हो सकता है। जिसका असर MP में भी दिख सकता है।मौसम विभाग ने तेज़ हवाओ के साथ बूंदाबादी की जताई आशंका भी जताई है।

बीते 24 घण्टो में भोपाल-40 डिग्री, इंदौर-39.9 डिग्री, ग्वालियर 40.2,जबलपुर 39.4 डिग्री अधिकतम तामपान दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े: क्यों एमपी की इस सीट का कोई पार्टी नहीं तोड़ पाई है 20 सालों का रिकॉर्ड? जानिए सीट का सियासी इतिहास

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube