India News (इंडिया न्यूज़), Super 100 Scheme,भोपाल : अभी हाल ही में मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट आया थ। जिसको लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला। अब मध्य प्रदेश सरकार बोर्ड परीक्षा में 70 से 85% लाने वाले छात्रों को NEET,JEE,CLAT की परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराएगी। बता दें कि इस मौके का फायदा उठाने के लिए छात्रों को पहले आवेदन फॉर्म भरना होगा परीक्षा पास करनी होगी तब जाकर यह लाभ आपको मिल पाएगा।
बता दें कि एमपी बोर्ड में पास होने वाले मेधावियों को NEET,JEE,CLAT मुफ्त कोचिंग कराने के प्रावधान किया जा रहा है। इन बच्चों को लोक शिक्षण संचनालय के सुपर 100 योजना के तहत लाभ मिलने वाला है। इसके लिए छात्रों को पहले फॉर्म भरना होगा और बाद में परीक्षा देनी होगी। तब जाकर चयनित छात्रों को इस योजना का लाभ मिल पाएगा। जानकारी मिली है कि इसमें सिर्फ वही विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। जिन्होंने मध्य प्रदेश के शासकीय स्कूल से कक्षा 10वीं हाई स्कूल की परीक्षा पास की हो।
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि इस योजना के लिए आवेदन 1 जून यानी कल से शुरू होकर 10 जून तक किए जाएंगे इसके लिए छात्रों को ₹100 प्रति परीक्षा फॉर्म शुल्क ₹38 पोर्टल शुल्क देना होगा। इसके बाद JEE कैंडिडेट की परीक्षा 18 जून 2023 रविवार को होगी और NEET और CLAT वाले कैंडिडेट्स की परीक्षा 25 जून 2023 रविवार को होगी। बता दें कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल की ऑफिशल वेबसाइट पर मिलेगी।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…