आपको बता दें की सुबह 6 बजे यात्रा उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कालेज से शुरू हुई, जो नजरपुर गांव में एचपी पेट्रोल पंप के पास 10 बजे आराम के लिए रुकी। इसके बाद घटिया बस स्टैंड से दोपहर में फिर शुरू होकर झालार गांव पहुंचकर यात्री विश्राम करेगी।

Bharat Jodo Yatra नहींं, भारत तोड़ो का हो रहा है समर्थन

भारत जोड़ो यात्रा में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के शामिल होने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अब राष्ट्र के विरोधी भी राहुल गांधी की यात्रा का कर रहे समर्थन कर रहे हैं। ये वहीं स्वरा भास्कर हैं, जिन्होंने ऋचा चड्ढा के सेना के खिलाफ दिए बयान को शक्ति दे रही थी। ये वहीं स्वरा भास्कर हैं, जो पाकिस्तान की तारीफ के कसीदे पढ़ती हैं। हम जब सच्चाई कहते है, उसको आप राजनीति कह देते है। कन्हैया कुमार, सुक्षांत सिंह, पाकीस्तान को जिंदबाद कहने वाली बच्ची आपकी यात्रा में शामिल है। यात्रा भारत जोड़ो नहीं, भारत तोड़ो वालों को समर्थन करती दिख रही है।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी राहुल गांधी के साथ है।