होम / TC Retrieval: कलेक्टर की कार में स्कूल पहुंची गरीब छात्राएं, तुरंत मिली TC और फीस भी माफ़, जानिए मामला

TC Retrieval: कलेक्टर की कार में स्कूल पहुंची गरीब छात्राएं, तुरंत मिली TC और फीस भी माफ़, जानिए मामला

• LAST UPDATED : July 24, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), TC Retrieval: मध्य प्रदेश के बैतूल में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के एक कदम ने दो गरीब छात्राओं को बेहद राहत दिलाई। पलक और परी ठाकुर नाम की इन छात्राओं को अपने पुराने स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) लेने में परेशानी हो रही थी। 70,000 रुपये की बकाया फीस की वजह से गुड शेपर्ड स्कूल TC देने से मना कर रहा था।

कलेक्टर की तुरंत कार्रवाई

मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची इन बच्चियों की समस्या सुनकर कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी में बच्चियों को बिठाया और आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा जैन के साथ 38 किलोमीटर दूर शाहपुर भेजा।

बकाया फीस भी माफ

शिल्पा जैन ने स्कूल प्रबंधन से बात की और मामले को सुलझाया। इसके बाद स्कूल ने न सिर्फ TC दी, बल्कि बकाया फीस भी माफ कर दी। कलेक्टर की इस पहल से छात्राएं और उनके परिवार बेहद खुश हैं।

सोशल मीडिया पर सराहना

यह घटना सरकारी तंत्र की संवेदनशीलता का एक अच्छा उदाहरण है। कलेक्टर सूर्यवंशी के इस कदम की सोशल मीडिया पर भी सराहना हो रही है। उनका कहना है कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है और इसमें कोई बाधा नहीं आनी चाहिए।

अब पलक और परी अपने नए स्कूल में पढ़ाई जारी रख सकेंगी। उनके परिवार ने कलेक्टर का आभार व्यक्त किया है। यह घटना बताती है कि संवेदनशील प्रशासन कैसे आम लोगों के जीवन में बदलाव ला सकता है।

Also Read: