होम / युवक को कुत्ता बनाकर पीटने वाले आरोपी गिरफ्तार! जानिए पूरा मामला

युवक को कुत्ता बनाकर पीटने वाले आरोपी गिरफ्तार! जानिए पूरा मामला

• LAST UPDATED : June 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Bhopal crime news , भोपालः सोमवार को राजधानी भोपाल में एक युवक के गले में रस्सी डालकर पीटे जाने का मामला सामने आया था। जिस पर अब विवाद बढ़ने लगा है। इस मामले मे प्रदेश के गृहमत्री नरोत्त्म मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस कमिश्नर को जांच के आदेश दिए थे। शाम होते-होते

आरोपियों के घरों को प्रशासन ने तोड़ दिया। मंगलवार सुबह को नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस मामले में अक तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि भोपाल के टीला जमालपुरा इलाके में यह घटना नौ जून को हुई थी। इसका वीडियो सोमवार सुबह वायरल हुआ था। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी एक युवक के गले में रस्सी बांधकर उसकी निर्ममतापूर्वक पिटाई कर रहे थे। आरोपी युवक को कुत्ते की तरह भौंकने को बोल रहे थे। डरा-सहमा पीड़ित युवक बार-बार माफी मांग रहा था। वह मियां भाई बनने को भी तैयार हो गया था।

सरकार ने उठाया सख्त कदम


वीडियो सामने आने के बाद भोपाल में बीजेपी और बजरंग दल के नेताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद सरकार भी तुरंत एक्शन में आ गई। गृह मंत्री ने जांच के आदेश दिए। इसके कुछ ही घंटे बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरोपीयों के घर पर बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए।

आरोपियों के घर पर बरसा बुलडोजर

मामला सामने आने के 12 घंटे के अंदर प्रशासन की टीम ने आरोपीयो के घर बुलडोजर लेकर पहुंच गई।  जानकारी के अनुसार गली संकीर्ण होने की वजह से घर तक बुलडोजर नहीं पहुंच सकता था। नगर निगम के अमले ने अतिक्रमण को चिह्नित किया। इसके बाद हथौड़ा से ही आरोपियों का घर तोड़ दिया गया।

ऐसी मानसिकता को कुचलना जरूरी- मिश्रा

बता दें कि मंगलवार को सुबह नरोत्त्म मिश्रा ने बताया कि इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चूका है। आगे की कार्रवाही अभी जा रही है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि धर्मांतरण की मानसिकत को कुचलना जरूरी है। जिसके लिए सरकार हर संभव कदम उठान को तैयार है।

यह भी पढ़ें: हिंदू महिला को नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, धर्मंतरण कराकर खिलाया गौ मांस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT