होम / The Act of a Vicious Thief in Indore मास्टर चाबी बना कर 17 वाहनों पर किया हाथ साफ

The Act of a Vicious Thief in Indore मास्टर चाबी बना कर 17 वाहनों पर किया हाथ साफ

• LAST UPDATED : February 28, 2022

The Act of a Vicious Thief in Indore

इंडिया न्यूज़, इंदौर:

The Act of a Vicious Thief in Indore इंदौर पुलिस (Indore Police)ने एक ऐसे शातिर चोर(vicious thief) को धर दबोचा है जो होंडा कंपनी के वाहनों को चोरी करता था। आरोपी युवक अजय पहले होंडा कंपनी(Honda company showroom) के एक शोरूम में बतौर मैकेनिक काम करता था और उसे डुप्लीकेट चाबी बनाने में महारत हासिल थी। इसी हुनर का नाजायज फायदा उठाते हुए आरोपी ने एक दो नहीं बल्कि 17 वाहनों पर हाथ साफ कर दिया।

Read More: Big Success for Security Forces in Chhattisgarh बीजापुर में सुरक्षाबलों ने छह माओवादी धरे

मुखबिरी के आधार पर दबोचा युवक

चोर को हिरासत में लेते हुए हीरानगर पुलिस ने बताया कि हमें मुखबिर से गुप्त जानकारी हासिल हुई थी। इसी आधार पर हमने जाल बिछाया और आरोपी को चोरीशुदा वाहन के साथ पकड़ लिया। पूलिस पूछताछ में अजय ने बताया कि वह ग्राम खुराई मकरोनिया  इंदौर का रहने वाला है।  अजय ने पुलिस पूछताछ में 16 अन्य चोरी की वारदातों को भी कबूला है। इसके साथ ही चोरी की गाड़ियां खरीदने वाले पांच अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: Indore is Preparing to Become a Smart City for the Sixth Time भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर

आरोपी के खिलाफ पहले भी दर्ज हैं मामले

पुलिस आरोपी अजय को हिरासत में लेते हुए सख्ती से जांच पड़ताल कर रही है। इस दौरान आरोपी ने बताया कि वह पकड़े जाने के डर से अपना आशियाना बदलता रहता था। वहीं पुलिस को यह भी पता चला कि अजय के खिलाफ इंदौर के ही विभिन्न थानों में लूट, चोरी के अलावा डकैती की योजना बनाने के भी मामले दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपी से अंजाम दी गई वारदातों का खुलासा कराने का प्रयास कर रही है।

Read More : The Feat of a Post Graduate Youth in Ujjain पुलिस अफ़सर बनने से पहले एटीएम को तोड़ते रंगे हाथों काबू

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox