होम / इंदौर में चल रहा था नकली आयुष्मान कार्ड बनाने का धंधा पुलिस ने किया मामला दर्ज

इंदौर में चल रहा था नकली आयुष्मान कार्ड बनाने का धंधा पुलिस ने किया मामला दर्ज

• LAST UPDATED : April 12, 2022

इंदौर (indore)में एक व्यक्ति नकली आयुष्मान कार्ड (fake Ayushman cards)बना कर लोगों को चपत लगा रहा था। मामले से पर्दा तब उठा जब एक व्यक्ति ने अस्पताल में पंजीयन कराने गया। जहां स्टाफ ने कार्ड को फर्जी करार दिया। इसकी शिकायत सीएचएमओ को दी, जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी ने राजेंद्र नगर पुलिस(Rajendra Nagar police station) थाना में शिकायत दर्ज करा दी।

इंंडिया न्यूज़, इंदौर:

मध्य प्रदेश में इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में नकली आयुष्मान कार्ड बनाने का मामला सामने आया है जहाँ एक कंप्यूटर की दुकान चलाने वाले संचालक ने नकली आयुष्मान कार्ड बनाकर 4 लोगों को बांट दिए। मामले से पर्दा तब उठा जब एक व्यक्ति सरकारी  अस्पताल पहुंचा और पंजीयन कराया। नंबर डालते ही स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ने बता दिया कि यह कार्ड नकली है।

the-business-of-making-fake-ayushman-cards-was-going-on-in-indore-police-registered-a-case

the-business-of-making-fake-ayushman-cards-was-going-on-in-indore-police-registered-a-case

Read More: रामनवमी की घटना से शिवराज सरकार अलर्ट त्योहारों को देखते हुए एमपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

मामला पहुंचा स्वास्थ्य विभाग के पास

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने यह कार्ड राजेंद्र नगर थाना एरिया की एक दुकान से यह कार्ड बनवाया है। दुकान संचालक कंप्यूटर की शॉप चलाता है। कार्ड के लिए हमसे उसने पैसे भी लिए। जब हमें इस बात की जानकारी हुई कि कार्ड नकली है तो हमने स्वास्थ्य विभाग से बात कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

the-business-of-making-fake-ayushman-cards-was-going-on-in-indore-police-registered-a-case

the-business-of-making-fake-ayushman-cards-was-going-on-in-indore-police-registered-a-case

Read More: एमपी के खरगोन में तनाव- कर्फ्यू के बाद भी नहीं थमा बवाल, उपद्रवियों ने की आगजनी

स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस में कराया मामला दर्ज

सीएचएमओ ने राजेन्द्र नगर थाने में एक शिकायत देते हुए कहा कि विशाल कानूनगो नामक युवक नकली आधार कार्ड बनाकर लोगों को गुमराह कर रहा है। आरोपी ने अपनी आईडी से चार लोगों के नकली आयुष्मान कार्ड बना कर बांट दिए हैं। जिन चार लोगों के कार्ड बनाए हैं,उन्होंने शासन की योजना का लाभ लेने के लिए बनवाया था।

मामले की भनक लगते ही आरोपी विशाल फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसकी दुकान को सील कर दिया है। टीआई मनीष डाबर ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके बाद पता चल पाएगा कि उसने यह कार्ड कितने लोगों को बनाकर दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस में कराया मामला दर्ज

स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस में कराया मामला दर्ज

Read More: मध्य प्रदेश में ट्रिपल मर्डर से सनसनी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से सहमा उज्जैन

Connect With Us : Twitter Facebook