7 year old Lokesh falls in borewell: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के आनंदपुर के पास खेरखड़ी पठार में कल एक 7 साल का बच्चा लोकेश पीछले 18 घंटे से भी ज्यादा समय से बोरवेल में फसा हुआ था। जिसे अब बाहर निकाल लिया गया है। बच्चे को बोरवेल से निकालकर अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी मिली है कि डॉक्टरों की टीम साथ बच्चे को एंबुलेंस में ले जाया गया है।
हालांकि बच्चे को पाइप के द्वारा ऑक्सीजन भी भेजा जा रहा था। विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया है कि 45 फीट खोदने के बाद सुरंग बना कर बच्चे तक पहुंचा जाएगा। बता दें कि पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में कल से लगी थी और आज बच्चे को सुकुशल बाहर निकाल लिया गया है।
जानकारी के अनुसार इस घटना के समय लोकेश की दादी भी मौके पर मौजूद थी। उनका कहना है कि लोकेश उनके साथ खेत में आया था। हम सब खेत के काम में लगे थे। तभी अचानक खेत में बंदर आ गया। लोकेश उन्हें भगाने के लिए उनके पीछे दौड़ा तभी अचानक फसलों के बीच खेत में बोरवेल में गिर गया ।
इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेड़ी गांव में 7 वर्षीय मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दु:खद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही साथ मैं उनके सतत संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है। मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।
ये भी पढ़े- AAP का शंखनाद, सिएम केजरीवाल ने सिएम शिवराज पर बोला हमला, कहा – सबसे बड़ी समस्या ‘मामा’
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…