रीवा। REWA AIRPORT: मध्यप्रदेश के रिवा में आज 15 फरवरी से चोरहटा हवाई पट्टी को रीवा एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। एयर टर्मिनल का शिलान्यास करने खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय नागर विमान एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंच रहे हैं।
रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि आज आवागमन के साधनों में हवाई सेवा का महत्व तेजी से देश व दुनिया में बढ़ रहा है। ऐसे में विंध्य क्षेत्र को एयरपोर्ट की अति आवश्यकता थी।
बता दें कि रीवा में सिर्फ चोरहटा हवाई पट्टी थी। जहां केवल हेलीकॉप्टर और छोटे विमान ही उतर सकते हैं, लेकिन अब विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीएम शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज बुधवार की दोपहर 12.30 बजे से आयोजित समारोह में रीवा एयरपोर्ट का विधिवत शिलान्यास करेंगे। मुख्य कार्यक्रम चोरहटा हवाई पट्टी में आयोजित होगा।
हवाई सेवा शुरू हो जाने से रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, उपचार सुविधा तथा अन्य क्षेत्रों में विकास के नये अवसर मिलेगे। इसके लिए पिछले कुछ सालों से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। जिसके चलते अब सफलता मिली है।