India News (इंडिया न्यूज़) MP News, भोपाल: देर रात संजय गांधी के अस्पताल के सामने एक बार फिर दंगा भड़क गया। बड़ी लोही से बेहोश छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने सड़क जाम कर दी। डॉक्टर पर इलाज न करने का आरोप लगाया। पुलिस ने संपर्क कर मामला सुलझाया, छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। तब जाकर परिवार का गुस्सा शांत हुआ।
ताजा मामला कोतवाली थाने के लोही का है। हम बताते हैं कि 13 साल की एक मासूम लड़की और उसका भाई प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं, दोनों स्कूल में झाड़ू लगा रहे थे, उन्हें बर्तन भी दिए गए थे।
किसी काम से उनके पिता जगवंत साहू स्कूल पहुंचे और उन्हें इस हालत में देख लिया इसके बाद स्कूल में पिता का शिक्षकों से विवाद हो गया यहां पदस्थ शिक्षक महेंद्र सिंह पटेल व बालमुकुंद पांडे से छात्र के पिता का जमकर विवाद हुआ इसी विवाद में छात्र और छात्र के साथ भी परिजनों ने शिक्षकों के द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया मारपीट में छात्रा बेहोश हो गई और उसे परिजनों लेकर अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल में काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी छात्रा को होश नहीं आया इससे नाराज परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। आधी रात को स्ट्रेचर पर रखकर छात्रा को बीच सड़क पर ले गए। गोपाल मेडिकल स्टोर के सामने ही सड़क पर जाम लगा दिया। बैरिकेड लगाकर रास्ता ही बंद कर दिया। जाम लगाए जाने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई और परिजनों को समझाएं देकर जाम खुलवाया और पीड़ित छात्रा को वापस संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया इसके बाद ही मामला शांत हुआ।
ये भी पढ़े: कुत्ते के लेकर छिड़े विवाद में खूनी संघर्ष; दो की गोली मारकर हत्या! फायरिंग का लाइव वीडियो वायरल