होम / मध्य प्रदेश में गर्मी ने दिखाए तेवर, अप्रैल लास्ट और मई में भीषण गर्मी की संभावना!

मध्य प्रदेश में गर्मी ने दिखाए तेवर, अप्रैल लास्ट और मई में भीषण गर्मी की संभावना!

• LAST UPDATED : April 15, 2023

MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिसके चलते प्रदेश में कड़ाके की धूप पड़ रही है। लोगों के घर ने निकलने में परेशानी हो रही है। एक दर्जन से ज्यादा जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा। सबसे ज्यादा तापमान 42 डिग्री खजुराहो में दर्ज किया गया है।

  • एक दर्जन से ज्यादा जिलों का तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार
  •  सबसे ज्यादा तापमान 42 डिग्री खजुराहो में दर्ज किया गया
  • अप्रैल लास्ट और मई में भीषण गर्मी की संभावना
  • नर्मदापुरम-रायसेन में रात का तापमान सबसे ज्यादा

अप्रैल लास्ट और मई में भीषण गर्मी की संभावना

बता दें कि एमपी मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अप्रैल लास्ट और मई में भीषण गर्मी की संभावना जताई है। लेकिन मौसम विभाग ने अभी किसी भी तरह से लू चलने की आशंका को नकार दिया है। कियोंकि, प्रदेश में अभी बादलों ने डेरा डाला हुआ है।

ये भी पढ़ेंं: इंदौर में बोले अखिलेश यादव, कांग्रेस खत्‍म हुई, भाजपा भी हो जाएगी!