होम / बागेश्वर धाम का होली वाला मंच बना राजनीतिक मंच, धाम में लगा बीजेपी-कांग्रेस के MLA का जमावड़ा

बागेश्वर धाम का होली वाला मंच बना राजनीतिक मंच, धाम में लगा बीजेपी-कांग्रेस के MLA का जमावड़ा

• LAST UPDATED : March 9, 2023
भोपाल। MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की राजनीति अपने चरम पर है। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। जिसको लेकर राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं। जिससे होली के दिन छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का होली मंच राजनीतिक मंच बन गया।
  • होली वाला मंच बना राजनीतिक मंच
  • श्रद्धालुओं के साथ खेली होली
  • बाबा शास्त्री ने एक बार फिर उठाई हिंदू राष्ट्र की बात

बता दें कि बागेश्वर धाम पहुंचने वालों में बीजेपी से विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी, महाराजपुर से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित,पूर्व मंत्री ललित यादव, कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी प्रमुख थे।

होली वाला मंच बना राजनीतिक मंच 

बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मंच पर बीजेपी और कांग्रेस विधायक जमकर झूमे। वहीं बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी श्रद्धालुओं के साथ जमकर होली खेली। उन पर रंग-गुलाल की बरसात की। श्रद्धालुओं के अलावा बागेश्वर धाम जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। वहीं चुनावी साल होने के चलते अब नेता नेताओं को मालूम है कि इस समय असली भीड़ सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा या छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के यहां पहुंच रही है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के धार्मिक मंच पर बीजेपी-कांग्रेस के तमाम बड़े नेता पहुंचे।

ये विधायक पहुंचे बाबा के दरबार में

बागेश्वर धाम में बीजेपी विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी,महाराजपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित,पूर्व मंत्री ललित यादव, कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पहुंचे थे। साथ ही बता दें कि भारत देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने होली के मंच से भी भारत देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात दोहराई।

यह भी पढ़े: पूर्व सांसद सोहन पोटाई का निधन