होम / ‘विभाजन के बाद बचा हुआ भारत हिंदू राष्ट्र ही है’, कैलाश विजयवग्रीय का बड़ा बयान!

‘विभाजन के बाद बचा हुआ भारत हिंदू राष्ट्र ही है’, कैलाश विजयवग्रीय का बड़ा बयान!

• LAST UPDATED : March 23, 2023

Kailash Vijayavagriya’s big statement: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवग्रीय अपने बयानों के लेकर भी चर्चा का विष्य बने रहते है। जिस कड़ी में उन्होंने बुधवार को इंदौर में एक और बड़ा बयान दे दिया है।

  • हिंदु राष्ट्र पर कैलाश विजयवग्रीय का बड़ा बयान
  • विभाजन के बाद बचा हुआ भारत हिंदू राष्ट्र ही है- कैलाश विजयवग्रीय
  • बीजेपी कराएगी युवाओं को नशे से मुक्त

उन्होंने कहा कि जिस वजह से भारत का विभाजन हुआ और पाकिस्तान बनाया गया, ऐसे में बचा हुआ भारत तो हिंदू राष्ट्र ही है।  

बीजेपी का है युवाओं को नशे से मुक्त कराने का प्लान

आगे उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से मुक्त कराने के लिए सकारात्मक पहल करनी होगी। इसलिए हम मंदिरों में हनुमान चालीसा क्लब बनवाएंगे। नशे का विरोध करने की बजाए युवाओं को नशे से बड़ी एनर्जी देनी होगी। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नशा शहर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। युवाओं को इससे दूर करने के लिए बजेपी कोई रणनीति तैयार कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम किसी चीज का विरोध नहीं करेंगे। लेकिन ऐसा प्लान बनाएंगे। जिससे युवा खुद ही इससे दूर हो जाएं।

युवाओं को हम हनुमान चालीसा से जोड़ेंगे

उन्होंने कहा कि युवाओं को हम हनुमान चालीसा से जोड़ेंगे। इसके लिए उन्होंने इंदौर के सोशल मीडिया एक्टिविस्ट के साथ बैठक भी की है। साथ ही उन्होंमे युवोओं से एसे मिम्स बनाने की अपिल की जिससे  प्रभावित होकर युवा हनुमान जी से जुड़ें। उन्होंने बताया कि मैं खुद भी इस पर काम करने वाला हूं। इसके लिए युवाओं के साथ महिला समितियों से भी सुझाव लेते रहेंगे।

अनेक संत एवं हिन्दू संगठन उठा रहे हैं हिन्दू राष्ट्र की मांग

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर कई संत, हिंदू संगठन और बीजेपी नेता उनके साथ हैं। जिसके चलते बीजेपी की उमा भारती भी हाल ही में शास्त्री की मांग का समर्थन करती नजर आई थीं। इसी कड़ी में अब बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान दिया है।

ये भी पढ़ें:सिएम शिवराज के बाद अब गृह मंत्री डॉ मिश्र ओला प्रभावित गांवो में पहुंचे,क्षतिग्रस्त हुई फसलों का लिया जायजा