India News (इंडिया न्यूज), The Kerala Story, भोपाल: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आयदिन कोई ना कोई फिल्म पर विवाद होता रहता है। जिसके चलते इस बार ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर केरला में काफी विवाद हो रहा है। LDF और UDF जैसी राजनीतिक पार्टियां लगातार फिल्म का विरोध कर रही हैं। इसी बीच इस घमासान को देखते हुए भी सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A सर्टिफिकेट दे दिया है। लेकिन उसके अलावा फिल्म से 10 कॉन्ट्रोवर्सी सीन पर कैंची चला दी हैं।
‘द केरल स्टोरी’ पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि “यह फिल्म संघ परिवार के विचारों के प्रचार के लिए है। यह फिल्म बेवजह लव जिहाद के मुद्दे को उठाकर राज्य को धार्मिक प्रतिबंध के केंद्र के रूप में पेश कर रही है” लेकिन इसका जवाब देते हुए डायरेक्टर प्रोड्यूसर और एक्टर ने फिल्म को देखने के लोगों से अपील की है।
साथ ही डायरेक्टर सुदीप्त सेन ने कहा “फिल्म बनाने से पहले मैंने काफी रिसर्च की है। यह राज्य के खिलाफ नहीं है बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है”। इसके साथ ही डायरेक्टर ने कहा कि “मैंने महीनों की रिसर्च के बाद इस गंभीर विषय पर यह फिल्म बनाई है। कोई निर्माता मेरा समर्थन नहीं करना चाहता था। मेरा नजरिया बदल गया पीड़ितों से बात करने के बाद, मैं बहुत प्रभावित हूं। इसके बाद मैंने तय किया कि इस संवेदनशील विषय पर फिल्म बननी चाहिए ताकि वह सच्चाई सबके सामने आई जिसपर कोई बोलना नहीं चाहता। इसके साथ ही डायरेक्टर ने चैलेंज देते हुए कहा कि अगर फिल्म देखने के बाद किसी को उसकी कहानी पसंद ना आए। तो वह बहस करने के लिए तैयार है।
दरअल यह कहानी उन लड़कियों की है। जो नर्स बनना चाहती थी। लेकिन ISIS की आतंकवादी बन जाती हैं। उनका धर्म परिवर्तित कर दिया जाता है। इसमें केरला कि हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को लव जिहाद में फंसा कर मुस्लिम बना दिया जाता है।
बता दें कि यह फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हो रही है और इस फिल्म को सुदीप्त सेन ने डायरेक्ट किया है। वही विपुल अमृतलाल शाह इसके प्रोड्यूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर है। वही फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर अदा शर्मा को देखा जाएगा।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…