MP NEWS: प्रतिबंधित चाइना डोर के साथ पकड़ाए आरोपी का अवैध मकान को नगर निगम की टीम तोड़ा गया। बता दे उज्जैन जिले में चाइना डोर की बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध है। पुलिस ने आरोपी को थाना नानाखेड़ा क्षेत्र से चाइना डोर की 48 रील के साथ पकड़ा था।
उज्जैन जिले में चाइना डोर पूरी तरह प्रतिबंधित है। यहां चाइना डोर की बिक्री व उपयोग करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही की जा रही है। ऐसा ही एक मामला नानाखेड़ा क्षेत्र में आया है। यहां पुलिस ने एक युवक को चाइना डोर की 48 रील के साथ पकड़ा । दरअसल पिछले वर्ष उज्जैन में चाइना डोर की वजह से एक छात्रा का गला कट गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी।
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त है। यही कारण है कि मंगलवार को पुलिस प्रशासन का अमला श्री राम कॉलोनी पहुंचा और यहां पर चाइना डोर के आरोपी के अवैध मकान पर हथौड़े चलाए गए। इस दौरान भाजपा नेता यहां पहुंच गए और कार्यवाही का विरोध करने लगे हालांकि मौके पर मौजूद आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने हड़काते हुए नेताओं को रवाना कर दिया।