शिवपुरी जिले के करैरा में खाद की कमी से परेशान किसानों का वीडियो वायरल होने के बाद अब जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। करैरा में खाद के गोदाम पर किसानों की लंबी-लंबी लाइनें देखी गई थी। परेशान किसानों का आरोप था कि उन्हें खाद नहीं मिल रहा है खासकर डीएपी की कमी से किसान परेशान हैं।
किसानों का कहना था कि इस समय खरीफ सीजन की बोवनी का समय है। फसल में डीएपी की आवश्यकता है। खाद नहीं मिलने से उन्हें परेशानी हो रही है। करैरा में किसानों के अलावा महिलाएं भी लंबी लाइनों में लगी देखी गई थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद अब जिला प्रशासन ने सफाई दी है।
जिला प्रशासन की ओर से कृषि विभाग के उपसंचालक यूएस तोमर का कहना है कि शिवपुरी में खाद की कोई कमी नहीं है। शिवपुरी जिले में खाद की उपलब्धता को लेकर कृषि विभाग के उपसंचालक यूएस तोमर ने बताया कि जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में है। आज की स्थिति में यूरिया 9230 मैट्रिक टन, डीएपी 3960 मेट्रिक टन एनपीके 2360 मेट्रिक टन, सुपर फास्फेट 12450 मेट्रिक टन की उपलब्धता है। उप संचालक ने कहा कि निजी विक्रेताओं को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वह किसानों को खाद उपलब्ध कराएं अनियमितता मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…