होम / ‘सवालों की सियासत एमपी मे जारी’, मुख्यमंत्री शिवराज ने तुलसीदास की चौपाई सुना कर कमलनाथ पर बोला हमला

‘सवालों की सियासत एमपी मे जारी’, मुख्यमंत्री शिवराज ने तुलसीदास की चौपाई सुना कर कमलनाथ पर बोला हमला

• LAST UPDATED : March 10, 2023

MP Poltices: मध्यप्रदेश में पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कल महिलाओं के मुद्दे पर कमल नाथ को घेरा था और कांग्रेस के वचन पत्र पर सवाल उठाए थे। जिसके चलते आज सिएम ने तुलसीदास की चौपाई सुना कर कमलनाथ को घेर लिया है।

  • सवालों की सियासत एमपी मे जारी
  •  कमलनाथ को मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया झूठा
  • तुलसीदास की चौपाई सुना कर कमलनाथ पर बोला हमला

दरअसल शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान सीएम शिवराज ने कमल नाथ को तुलसीदासकी चौपाई सुना कर हमला बोल दिया।

सिएम ने तुलसीदास की चौपाई सुना कर कमलनाथ पर बोला हमला

कमलनाथ को मुख्यमंत्री शिवराज ने झूठा बताते हुए कहा कि तुलसीदास की चौपाई कमलनाथ पर बिल्कुल सटीक बैठती है। ‘झूठ ही लेना झूठ ही देना,झूठ ही भोजन,झूठ की चबैना’ कमलनाथ जी आपने झूठ महापत्र में वादा किया था कि देवी अहिल्याबाई होल्कर नि:शुल्क शिक्षा योजना शुरू करेंगे। इसमें बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा और रियायती दरों पर दो पहिया वाहन के लिए ऋण दिया जायेगा तथा आरटीओ से नि:शुल्क वाहन का रजिस्ट्रेशन होगा। ये वचन भी आपने क्यों पूरा नहीं किया?

‘झूठ के सहारे कमल नाथ बेचारे- शिवराज

शिवराज ने कल भी कमलनाथ से कई सवाल किये थे। साथ ही तंज कसते हुए कहा- ‘झूठ के सहारे कमल नाथ बेचारे। पिछले चुनाव में भी वो झूठ के सहारे थे और कोई वादा पूरा नहीं किया। अब फिर वचन पत्र के रूप में नया झूठ पत्र बना रहे हैं। कमल नाथ जी आपने वादा किया था कि बजट में महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत ओवरआल बजट का प्रावधान करेंगे। आपका तो यह वादा भी झूठा निकला।

यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की कार दोपहिया वाहन से टकराई, बाइक सवार घायल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox