MP Poltices: मध्यप्रदेश में पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कल महिलाओं के मुद्दे पर कमल नाथ को घेरा था और कांग्रेस के वचन पत्र पर सवाल उठाए थे। जिसके चलते आज सिएम ने तुलसीदास की चौपाई सुना कर कमलनाथ को घेर लिया है।
दरअसल शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान सीएम शिवराज ने कमल नाथ को तुलसीदासकी चौपाई सुना कर हमला बोल दिया।
कमलनाथ को मुख्यमंत्री शिवराज ने झूठा बताते हुए कहा कि तुलसीदास की चौपाई कमलनाथ पर बिल्कुल सटीक बैठती है। ‘झूठ ही लेना झूठ ही देना,झूठ ही भोजन,झूठ की चबैना’ कमलनाथ जी आपने झूठ महापत्र में वादा किया था कि देवी अहिल्याबाई होल्कर नि:शुल्क शिक्षा योजना शुरू करेंगे। इसमें बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा और रियायती दरों पर दो पहिया वाहन के लिए ऋण दिया जायेगा तथा आरटीओ से नि:शुल्क वाहन का रजिस्ट्रेशन होगा। ये वचन भी आपने क्यों पूरा नहीं किया?
शिवराज ने कल भी कमलनाथ से कई सवाल किये थे। साथ ही तंज कसते हुए कहा- ‘झूठ के सहारे कमल नाथ बेचारे। पिछले चुनाव में भी वो झूठ के सहारे थे और कोई वादा पूरा नहीं किया। अब फिर वचन पत्र के रूप में नया झूठ पत्र बना रहे हैं। कमल नाथ जी आपने वादा किया था कि बजट में महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत ओवरआल बजट का प्रावधान करेंगे। आपका तो यह वादा भी झूठा निकला।
यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की कार दोपहिया वाहन से टकराई, बाइक सवार घायल